नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 36.8 प्रतिशत बढ़कर 573.6 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी द्वारा आरओसी (कंपनी पंजीयक) को दी गई सूचना के अनुसार, इस दौरान उसकी परिचालन आय 4.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,756.8 करोड़ रुपये हो गई।
कारोबार असूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने (एफएमसीजी) वाली इस कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 11.2 प्रतिशत बढ़कर 9,413.02 करोड़ रुपये हो गई।
प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया की गैर-सूचीबद्ध इकाई प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (पीजीएचपीएल) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 419.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जबकि इसकी परिचालन आय 8,352.10 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.