नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,893.91 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि दिसंबर 2020 की तिमाही में कंपनी को 3,963.18 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 19,215 करोड़ रुपये हो गई जो दिसंबर 2020 में 18,441.72 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर का तीसरा अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
भाषा मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.