scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपीएफसी ने 2023-24 के लिए सरकार को 2,033 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

पीएफसी ने 2023-24 के लिए सरकार को 2,033 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 2,033 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने 554 करोड़ रुपये, 832 करोड़ रुपये और 647 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में लाभांश का भुगतान किया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 2,033 करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। अंतरिम लाभांश का भुगतान कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) परमिंदर चोपड़ा द्वारा आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के माध्यम से बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर के सिंह को किया गया…।’’

बयान में कहा गया है कि पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरधारकों को अबतक 3,630 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भुगतान किया है, जो कंपनी द्वारा भुगतान किया गया अबतक का सबसे अधिक अंतरिम लाभांश है।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) बिजली मंत्रालय के तहत आती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments