scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअर्थजगतपीएफसी ने लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में 30 करोड़ यूरो का ‘हरित बांड’ सूचीबद्ध किया

पीएफसी ने लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में 30 करोड़ यूरो का ‘हरित बांड’ सूचीबद्ध किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) में 30 करोड़ यूरो का अपना पहला ‘हरित बांड’ सूचीबद्ध किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि पीएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरएस ढिल्लों ने गुजरात के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी), गिफ्ट में आयोजित सूचीबद्धता कार्यक्रम को घंटी बजाकर शुरू किया।

कंपनी ने कहा, ‘‘पीएफसी ने सबसे बड़े हरित बांड सूचीबद्धता मंच लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज पर 30 करोड़ यूरो के अपने पहले हरित बांड को सफलतापूर्वक सूचीबद्ध किया है।’’

इससे पहले 2021 में पीएफसी ने सात साल के लिए 30 करोड़ यूरो के बांड जारी करने के घोषणा की थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments