scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपीएफसी कंसल्टिंग ने पारेषण प्रणाली विकसित करने के लिए विशेष इकाई बनाई

पीएफसी कंसल्टिंग ने पारेषण प्रणाली विकसित करने के लिए विशेष इकाई बनाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की इकाई पीएफसी कंसल्टिंग ने बिजली पारेषण प्रणाली स्थापित करने के लिए विशेष उद्देश्यीय इकाई का गठन किया है।

पीएफसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मुंद्रा-1 ट्रांसमिशन लि. की परियोजना गुजरात के मुंद्रा क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन/अमोनिया विनिर्माण क्षमता को बिजली की आपूर्ति करेगी।

पीएफसी कंसल्टिंग लि. (पीएफसीसीएल) को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से पारेषण प्रणाली स्थापित करने को ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में बोलीदाता के चयन के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है।

पारेषण योजना विकसित करने के लिए एसपीवी को पीएफसीसीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में शामिल किया गया है। बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एसपीवी सफल बोलीदाता को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

बोली प्रक्रिया के माध्यम से चयनित सफल बोलीदाता परियोजना का विकास करेगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments