scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतपेट्रोनेट का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 25 प्रतिशत घटकर 851 करोड़ रुपये पर

पेट्रोनेट का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 25 प्रतिशत घटकर 851 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून 2025 को समाप्त तिमाही में 25 प्रतिशत घटकर 850.58 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह ओडिशा में एक नया एलएनजी टर्मिलन बनाने के लिए 6,355 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,141.58 करोड़ रुपये था।

पेट्रोनेट एलएनजी ने बताया कि मानसून जल्दी आने पर बिजली की मांग में गिरावट के कारण कम मात्रा में आयात करने से उसका शुद्ध लाभ घटा।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के सिंह ने कंपनी के तिमाही परिणाम की ऑनलाइन जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि गुजरात स्थित दाहेज तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल ने अप्रैल-जून 2024 में 248 टीबीटीयू की तुलना में 207 टीबीटीयू (ट्रिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) का आयात किया।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 220 टीबीटीयू का प्रसंस्करण किया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 262 टीबीटीयू था।

उन्होंने कहा, ”पहली तिमाही में एलएनजी का उत्पादन एक साल पहले की तुलना में कम है, क्योंकि पिछले साल (अप्रैल-जून 2024 में) बिजली की मांग बहुत अधिक थी, जिसके लिए एलएनजी का पर्याप्त आयात जरूरी था।”

मांग परिदृश्य के बारे में, उन्होंने कहा कि शहरी गैस की मात्रा में वृद्धि हुई है और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र की मांग भी बढ़ी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments