scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपेट्रोनेट का पहली तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

पेट्रोनेट का पहली तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 700.9 करोड़ रुपये हो गया।

पेट्रोनेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए के सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 635.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में अब तक सबसे अधिक 14,264 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में कारोबार 8,598 करोड़ रुपये का था।

सिंह ने कहा कि पेट्रोनेट, कतर के रासगैस के साथ मौजूदा दीर्घकालिक अनुबंध को 2028 में इसकी समाप्ति से आगे बढ़ाने के लिए चर्चा कर रही है।

उन्होंने कहा कि कतर, एलएनजी उत्पादन क्षमता को सालाना 7.7 करोड़ टन से बढ़ाकर 11.4 करोड़ टन कर रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 के बाद भी बड़ी क्षमता उपलब्ध है। 2025-26 के बाद एलएनजी की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होगी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments