scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतपेट्रोनेट ने मार्च तिमाही में अपना सर्वाधिक 1,070.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

पेट्रोनेट ने मार्च तिमाही में अपना सर्वाधिक 1,070.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही में 1,070.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो उसका अबतक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है।

पेट्रोनेट ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,070.18 करोड़ रुपये हो गया।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 737.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे गैस खरीदारों के पिछले बकाया का भुगतान करना प्रमुख कारण रहा।

कंपनी को गैस आयातकों से उपयोग या भुगतान शुल्क के रूप में 360.94 करोड़ रुपये की बकाया राशि मिली।

प्राकृतिक गैस के घरेलू उत्पादन से देश की मांग का आधा हिस्सा मुश्किल से पूरा हो पाता है लिहाजा ईंधन को एलएनजी के रूप में आयात किया जाता है।

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने चौथी तिमाही में 205 लाख करोड़ ब्रिटिश थर्मल यूनिट (बीटीयू) का प्रसंस्करण किया, जो एक साल पहले के 234 लाख करोड़ बीटीयू से कम है।

कंपनी की गुजरात के दहेज में स्थित मुख्य आयात टर्मिनल के विस्तार पर सिंह ने कहा कि विस्तारित क्षमता की शुरुआत को जुलाई/अगस्त तक टाल दिया गया है। मौजूदा हालात में कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए जाने के चलते ऐसा किया गया है।

पेट्रोनेट को मूल रूप से मार्च, 2025 तक दहेज टर्मिनल की क्षमता को मौजूदा 1.75 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.25 करोड़ टन करना था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments