scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपेट्रोनेट एलएनजी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत गिरा

पेट्रोनेट एलएनजी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत गिरा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ गैस की मात्रा घटने के कारण पांच प्रतिशत घटकर 805.75 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 805.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 847.62 करोड़ रुपये था।

गुजरात में पेट्रोनेट के प्रमुख दाहेज एलएनजी आयात टर्मिनल ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त इसी तिमाही के दौरान 225 टीबीटीयू के मुकाबले 211 ट्रिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (टीबीटीयू) एलएनजी का प्रसंस्करण किया।

चालू तिमाही में कंपनी द्वारा संसाधित कुल एलएनजी मात्रा 228 टीबीटीयू रही, जबकि एक साल पहले 239 टीबीटीयू एलएनजी का प्रसंस्करण किया गया था।

पहली छमाही के दौरान, दाहेज टर्मिनल ने 418 टीबीटीयू एलएनजी का प्रसंस्करण किया गया जबकि एक साल पहले की पहली छमाही के दौरान 473 टीबीटीयू का प्रसंस्करण किया गया था।

चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 1,656 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1,989 करोड़ रुपये था।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने सात रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments