scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशअर्थजगतपेट्रोनेट ने 2023-24 में सर्वाधिक 3,536 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

पेट्रोनेट ने 2023-24 में सर्वाधिक 3,536 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी एलएनजी आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसने अबतक का सर्वाधिक 3,536 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

कंपनी ने वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बिक्री मात्रा 22 प्रतिशत बढ़ने से वह अपना उच्चतम लाभ कमाने में सफल रही।

पेट्रोनेट के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 614 करोड़ रुपये था।

हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही के 1,191 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का लाभ मार्च तिमाही में कम रहा।

सिंह ने कहा, ‘‘कंपनी स्थिर एलएनजी कीमतों के दम पर और अपने संचालन में दक्षता और अनुकूलन हासिल करके मजबूत वित्तीय परिणाम हासिल करने में सक्षम रही है।’’

इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी के निदेशक मंडल ने तीन रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments