scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपूरे देश में फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, चार दिनों में तीसरी बार हुआ इजाफा

पूरे देश में फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, चार दिनों में तीसरी बार हुआ इजाफा

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार इजाफा हुआ है.

Text Size:

नई दिल्लीः पूरे देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें एक दिन के गैप के साथ एक बार फिर से बढ़ा दी गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ी हैं. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे का इजाफा किया गया जबकि डीज़ल की कीमत 85 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दी गई. इस बढ़ोत्तरी के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.

चेन्नई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 76 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल देखने को मिली. इसके बाद अब चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.67 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 93.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

कोलकाता की बात करें तो 84 पैसे के उछाल के साथ पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है जबकि 80 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद डीज़ल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गई.

बता दें कि पिछले चार महीनों तक स्थिर रहने के बाद चार दिनों के भीतर तीसरी बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें मंगलवार और बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर से बढ़ाई गई थीं.

गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ा दी थीं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमतें भी 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ा दी थीं. इसके बाद एक किलो सीएनजी कीमत बढ़कर 59.01 प्रति किलो हो गई. आईजीएल ने पीएनजी की भी कीमत 1 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर के हिसाब से बढ़ा दिया है.


यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े


 

share & View comments