scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपिछले 8 दिनों में 5 रुपये तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, सात बार बढ़ चुकीं कीमतें

पिछले 8 दिनों में 5 रुपये तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, सात बार बढ़ चुकीं कीमतें

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में पिछले 8 दिनों में 5 रुपये तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है. यह 22 मार्च से सातवीं बार कीमतों में इजाफा हुआ है

Text Size:

नई दिल्लीः देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीज़ल की कीमत में 70 पैसे का इजाफा हुआ. पिछले आठ दिनों में यह सातवीं बार बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद अब लगभग 5 रुपये पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ गई हैं.

पिछले एक हफ्ते की बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है. इसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.21 लीटर प्रति किलोमीटर और डीजल की कीमत 91.47 प्रति लीटर हो गई है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85 पैसे और डीज़ल की कीमत 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद क्रमशः 115.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 99.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

चेन्नई में 76 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये प्रति लीटर और 67 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद 96 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 83 पैसै की बढ़ोत्तरी के बाद 109.68 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल की कीमत 70 पैसे बढ़ने के बाद 94.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बता दें कि पिछल साल 4 नवंबर से ही ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी लेकिन अब रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के बाद क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए 22 मार्च से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है.

तेल की बढ़ती कीमतों का दूसरी वस्तुओं की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा जिससे महंगाई और भी बढ़ेगी.

इस बीच कांग्रेस ने 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच पूरे देश में महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत पूरे देश में रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

सोमवार को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष द्वारा हंगामे और ट्रेड यूनियन की हड़ताल की वजह से राज्य सभा को स्थगित करना पड़ा.

गौरतलब है कि पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी.


यह भी पढ़ेंः सेबी के निर्देश के बाद रुचि सोया के निर्गम की बोलियां 30 मार्च तक ली जा सकती हैं वापस


 

share & View comments