scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतगाड़ियों को पार्किंग में लगाइए, सड़क पर खड़े वाहन की फोटो भेजने वाले को 500 Rs. का इनाम, सरकार लाएगी कानून

गाड़ियों को पार्किंग में लगाइए, सड़क पर खड़े वाहन की फोटो भेजने वाले को 500 Rs. का इनाम, सरकार लाएगी कानून

नितिन गडकरी ने कहा मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा. सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है. वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं.

गडकरी ने कहा, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे. ’

मंत्री ने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है. इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं.

कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं. आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं. हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है.’


यह भी पढ़ें: कई राज्यों में ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी प्रदर्शन, विपक्ष ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना


 

share & View comments