scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसौर परियोजनाएं को चालू करने की तिथि आगे बढ़ाने की अनुमति

सौर परियोजनाएं को चालू करने की तिथि आगे बढ़ाने की अनुमति

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना लगा रही कंपनियों को राहत दी है। इसके तहत सौर और एक ही जगह सौर-पवन ऊर्जा यानी हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं को चालू करने की तिथि 31 मार्च, 2024 तक बढ़ाने की अनुमति दी गयी है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सौर पीवी परियोजनाएं लगा रही कंपनियों/संघों ने मंत्रालय को प्रतिवेदन देकर सौर क्षेत्र में आपूर्ति संबंधी बाधाओं के बारे में बताया था और स्थिति से निपटने के लिये राहत देने का आग्रह किया था।’’

अधिसूचना के अनुसार, ‘‘मंत्रालय में मामले पर गौर किया गया और यह निर्णय किया गया कि क्रियान्वयन एजेंसियां सेकी (सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.)/एनटीपीसी/एनएचपीसी परियोजनाओं को चालू करने की तिथि 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा सकती हैं…।’’इसी तरह, इन परियोजनाओं से संबंधित मध्यवर्ती इकाइयों के लिये भी समयसीमा बढ़ायी जा सकती है।

यह सुविधा उन परियोजनाओं को उपलब्ध नहीं होगी जिन्होंने एक अक्टूबर, 2022 से पहले बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments