scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतलोग जरूरी चीजों की जमाखोरी न करें, देश में पर्याप्त भंडार मौजूदः खाद्य मंत्री

लोग जरूरी चीजों की जमाखोरी न करें, देश में पर्याप्त भंडार मौजूदः खाद्य मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच बृहस्पतिवार को लोगों से जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी करने संबंधी अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए कहा कि देश के पास सभी आवश्यक वस्तुओं के पर्याप्त से अधिक भंडार मौजूद हैं।

जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैल रही हैं, जिनसे प्रभावित होकर लोग जरूरी खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की जरूरत वाली अन्य चीजों को इकट्ठा करने में लगे हैं।’

खाद्य मंत्री ने जमाखोरी की जरूरत से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा, ‘हमारे पास देश भर में हर जरूरी चीज का पर्याप्त भंडार है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा भंडार जरूरत से कई गुना अधिक है और देश के किसी भी हिस्से में लोगों को बाजार भागने का कोई कारण नहीं है।’

जोशी ने कहा कि देश में जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है और किसी को भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच, कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के लिए छुट्टी रद्द करने की घोषणा की है।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments