scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतलोग नहीं कर रहे ‘ज़ीरो बैलेंस’ खातों का इस्तेमाल, नंदन नीलेकणि बोले- समाधान निकालना ज़रूरी

लोग नहीं कर रहे ‘ज़ीरो बैलेंस’ खातों का इस्तेमाल, नंदन नीलेकणि बोले- समाधान निकालना ज़रूरी

नीलेकणि ने ग्लोबल एसएमई फाइनेंस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक खातों में राशि जमा होने के बावजूद लोग लेनदेन नहीं कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने मंगलवार को कहा कि लोग बैंकों की तरफ से लगाए जाने वाले कई तरह के शुल्कों की वजह से ‘जीरो बैलेंस’ बैंक खातों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

नीलेकणि ने इस समस्या को ‘समाधान के लायक’ बताते हुए कहा कि इसका समाधान निकालना इसलिए भी जरूरी है कि दूसरे देश इसका अनुकरण कर सकते हैं.

दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में सरकार और बैंकों के आक्रामक अभियानों की वजह से देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के खाते बैंकों में खुले हैं. लेकिन न्यूनतम राशि की अनिवार्यता से मुक्त इन बैंक खातों का लेनदेन के लिए इस्तेमाल अधिक नहीं हो रहा है.

नीलेकणि ने यहां ग्लोबल एसएमई फाइनेंस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक खातों में राशि जमा होने के बावजूद लोग लेनदेन नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह बैंकों की तरफ से लेनदेन पर शुल्कों की वसूली है.

आधार कार्ड परियोजना के सूत्रधार रहे नीलेकणि ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर इन बुनियादी बैंक खातों का परिचालन आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं पाया जा रहा है. इन खातों पर कई तरह के शुल्क लगा दिए गए हैं. ऐसे में लोगों ने इन खातों का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है.’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि बैंकों के परिचालन से जुड़ी इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है.

जीरो बैलेंस खाते वे बैंक खाते हैं जिनमें खाताधारक को कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है. वे उन लोगों को वित्तीय समावेशन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने में सक्षम नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: क्रिप्टो रेग्युलेशन, ऋण समाधान और बहुत कुछ – भारत की G20 अध्यक्षता के क्या हो सकते हैं परिणाम


 

share & View comments