scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतलोग अपने घरों की छतों पर स्वयं से, विक्रेताओं के जरिये सौर संयंत्र लगाने को स्वतंत्र

लोग अपने घरों की छतों पर स्वयं से, विक्रेताओं के जरिये सौर संयंत्र लगाने को स्वतंत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) लोग अपने घरों की छतों पर स्वयं से या किसी विक्रेता अथवा कंपनी के माध्यम से सौर संयंत्र लगाने को स्वतंत्र है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस बारे में सरल प्रक्रिया जारी की है।

पूर्व में ‘रूफटॉप’ यानी छतों पर लगने वाले सौर संयंत्र कार्यक्रम के तहत रिहायशी उपभोक्ताओं को सब्सिडी और अन्य लाभ लेने के लिये छतों पर सौर संयंत्र केवल सूचीबद्ध विक्रेताओं के माध्यम से ही लगाने की अनुमति थी।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्रालय ने छतों पर सौर संयंत्र लगाने के कार्यक्रम के तहत आवासीय उपभोक्ताओं के लिये स्वयं या अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता के माध्यम से संयंत्र स्थापित करने को लेकर सरल प्रक्रिया जारी की है।’’

नई सरलीकृत प्रक्रिया के अनुसार, लाभार्थी से आवेदन स्वीकार करने, उसकी स्वीकृति और प्रगति पर नजर रखने के लिये एक राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के स्तर पर समान प्रारूप में एक पोर्टल होगा और दोनों पोर्टल को जोड़ा जाएगा।

जो व्यक्ति अपने घर की छत पर सौर संयंत्र लगाना चाहता है, उसे राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

लाभार्थी को बैंक खाते के ब्योरे समेत अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। सब्सिडी राशि उसी खाते में डाली जाएगी।

आवेदन 15 दिन के भीतर तकनीकी व्यवहार्यता मंजूरी को लेकर ‘ऑनलाइन’ वितरण कंपनियों को भेजा जाएगा। वितरण कंपनियों को आवेदन भेजे जाने पर उसे उनके पोर्टल पर भी देखा जा सकेगा।

गुणवत्ता और संयंत्र स्थापित करने के बाद की सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिये मंत्रालय मानक और निर्देश जारी करेगा। साथ ही लाभार्थी तथा विक्रेता के बीच होने वाले समझौते का एक प्रारूप जारी करेगा।

लाभार्थी को एक निर्धारित अवधि के भीतर सौर संयंत्र स्थापित करना होगा। अन्यथा उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और उसे छत पर सौर संयंत्र लगाने के लिये फिर से आवेदन करना होगा।

बयान के अनुसार, पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और शिकायत निपटान प्रणाली स्थापित की जाएगी।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय पोर्टल करीब छह से आठ सप्ताह में बन जाएगा।

इस बारे में सब्सिडी और अन्य लाभ समेत पूरी सूचना मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एमएनआरई डॉट गॉव डॉट इन (www.mnre.gov.in) या स्पिन पोर्टल ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सोलररूफटॉप डॉट गॉव डॉट इन’ (www.solarrooftop.gov.in) पर उपलब्ध होगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments