scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपीपलको ने नए निवेशकों के लिए शेयर निवेश ऐप ‘लेमन’ पेश किया

पीपलको ने नए निवेशकों के लिए शेयर निवेश ऐप ‘लेमन’ पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) उद्यमी आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर तिवारी की कंपनी पीपलको ने एक शेयर निवेश ऐप ‘लेमन’ पेश की है। इसका मकसद नए निवेशकों के लिए निर्णय लेने की प्रक्रिया को सरल करना है।

सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘लेमन’ शेयर ब्रोकिंग में पीपलको के विस्तार का प्रतीक है। इसका स्वयं का प्रबंधन और संचालन दल के साथ एक अलग व्यापार प्रभाग होगा। देवम सरदाना ‘लेमन’ में दल का नेतृत्व करेंगे और कारोबार प्रमुख की भूमिका निभाएंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘….सफल उद्यमियों आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर तिवारी के मंच पीपलको ने एक शेयर निवेश ऐप ‘लेमन’ पेश की है।’’

पीपलको समूह के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) आशीष सिंघल ने कहा, ‘‘ लाखों भारतीयों को आज भी शेयर बाजार जटिल लगता है। वैश्विक महामारी के बाद की वृद्धि के बावजूद, केवल करीब छह प्रतिशत भारतीय ही शेयर बाजारों में निवेश करते हैं। हमारा लक्ष्य शेयर निवेश को आकर्षक, जानकारीपूर्ण और सहज बनाकर इस अंतर को पाटना है।’’

पीपलको अपनी विभिन्न पेशकश के जरिये दो करोड़ से अधिक भारतीयों को सेवा प्रदान करता है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments