नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बृहस्पतिवार को करीब 11 प्रतिशत टूट गया।
शेयरों में यह गिरावट जापान के सॉफ्टबैंक द्वारा कंपनी में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने की वजह से आई है।
बीएसई पर पेटीएम का शेयर 10.31 प्रतिशत गिरकर 539.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 11 प्रतिशत के नुकसान से 535.20 रुपये पर आ गया था। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.78 प्रतिशत के नुकसान से 536.60 रुपये पर बंद हुआ।
इसके अलावा, बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,021.85 करोड़ रुपये घटकर 35,013.52 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई पर कंपनी के 43.24 लाख शेयरों और एनएसई पर 5.72 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।
सूत्रों के अनुसार, सॉफ्टबैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,627 करोड़ रुपये) में बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह घटनाक्रम पेटीएम के शेयरों में ‘लॉक-इन’ की अवधि समाप्त होने के बाद देखने को मिला है।
सॉफ्टबैंक, वन97 में 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक है।
भाषा
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.