scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतपेटीएम के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी, करीब 13 प्रतिशत और चढ़ा

पेटीएम के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी, करीब 13 प्रतिशत और चढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी तेजी जारी रही। कंपनी का शेयर 13 प्रतिशत और चढ़ गया।

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए बीएसई पर कंपनी का शेयर 12.15 प्रतिशत उछलकर 621.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13.86 प्रतिशत बढ़कर 631.30 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 12.69 प्रतिशत बढ़कर 624.90 रुपये पर पहुंच गया।

फिनटेक कंपनी के शेयर बृहस्पतिवार को तीन प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुए थे, जब कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीसीएल) में निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिली थी।

बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा गया कि कंपनी भुगतान एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए पुनः आवेदन करेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments