scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपेटीएम का शेयर शुरुआती गिरावट से उबरा, लाभ के साथ बंद हुआ

पेटीएम का शेयर शुरुआती गिरावट से उबरा, लाभ के साथ बंद हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार को शुरुआती नुकसान से उबरकर लाभ के साथ बंद हुआ। कंपनी को दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में 778.5 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। इससे शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई में कंपनी का शेयर 5.69 प्रतिशत के नुकसान के साथ 898.95 रुपये के भाव पर आ गया था। लेकिन बाद में लिवाली का सिलसिला शुरू होने से कंपनी का शेयर 0.44 प्रतिशत चढ़कर 957.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 7.55 प्रतिशत टूटकर 881.30 रुपये के स्तर पर आ गया था। अंत में यह 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 957.55 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 535.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी।

हालांकि दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 88 प्रतिशत बढ़कर 1,456.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

भाषा अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments