नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली पेटीएम ने देश के शीर्ष प्रबंधन कॉलेजों से 145 छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की है।
कंपनी के अनुसार उसने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद, आईआईएम लखनऊ और आइएसबी हैदराबाद जैसे शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से इन विद्यार्थियों को नियुक्त किया है।
पेटीएम के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि ये नियुक्तियां मध्यम प्रबंधक स्तर के लिए की गई हैं।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने आईआईएम अहमदाबाद से इस साल 20 छात्रों को नौकरी की पेशकश दी है।
कंपनी ने इसके अलावा हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से 20, आईआईएम कलकत्ता से 18 और आईआईएम बेंगलूर से 16 विद्यार्थियों को नियुक्त किया है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.