नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में लाभ में आने की उम्मीद है।
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने डिस्प्ले-सक्षम भुगतान साउंडबॉक्स की पेशकश के दौरान पीटीआई-भाषा से कहा कि लाभप्रदता का मार्ग मुख्य कारोबार और नए क्षेत्रों से संचालित होगा जहां कंपनी निवेश कर रही है।
शर्मा ने कहा, “मैंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में हम इसे लाभदायक बनाना चाहते हैं और इसके लिए काम कर रहे हैं।”
दिसंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा के दौरान कंपनी के प्रबंधन ने कहा था कि वह यूपीआई प्रोत्साहन को छोड़कर, मार्च, 2025 तिमाही में ईएसओपी लाभप्रदता से पहले एबिटा (कर-पूर्व लाभ) की दिशा में काम कर रही है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए, पेटीएम ने बताया था कि उसका एकीकृत घाटा कम होकर 208.5 करोड़ रुपये रह गया था। इसका मुख्य कारण व्यय, भुगतान प्रसंस्करण शुल्क और कर्मचारी लागत में कमी है। एक साल पहले इसी अवधि में उसे 221.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
भुगतान और वित्तीय सेवाओं (34 प्रतिशत), भुगतान सेवाओं (40 प्रतिशत) और विपणन सेवाओं (48 प्रतिशत) से आमदनी घटने के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पेटीएम की परिचालन आय 35.8 प्रतिशत घटकर 1,827.8 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,850.5 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.