नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) सुपरमार्केट श्रृंखला पटेल रिटेल लिमिटेड के तीन दिन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को अंतिम दिन तक 95.70 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 242.76 करोड़ रुपये के आईपीओ में 78,15,612 शेयरों के मुकाबले 74,79,89,402 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 272.43 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 108.17 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 42.49 गुना अभिदान मिला।
पटेल रिटेल लिमिटेड ने सोमवार को बड़े निवेशकों से 43 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.