scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतयात्री वाहनों की बीते वर्ष बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर

यात्री वाहनों की बीते वर्ष बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर रही। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती से त्योहारों के दौरान जोरदार मांग इसकी प्रमुख वजह रही। उद्योग संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री 2025 में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 44,89,717 इकाई हो गई, जो इससे पिछले वर्ष 42,74,793 इकाई थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 29,54,279 इकाई रही जो 2024 की 27,49,932 इकाई की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।

यात्री कारों की थोक बिक्री मामूली वृद्धि के साथ 13,79,884 इकाई रही जबकि वैन की बिक्री में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

तिपहिया और वाणिज्यिक वाहन खंडों में भी 2025 में किसी भी वर्ष की तुलना में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 7,88,429 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल 2024 में 7,28,670 इकाई थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 10,27,877 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 9,54,051 इकाई थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष 2,05,00,639 इकाई रही जो 2024 में दर्ज 1,95,43,093 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष शैलेश चन्द्रा ने बयान में कहा, ‘‘ भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए 2025 एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है। वर्ष की शुरुआत धीमी रही और उद्योग आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों से जूझता रहा। आयकर राहत, लगातार रेपो दर में कटौती और जीएसटी 2.0 के लागू होने सहित कई संरचनात्मक नीतिगत सुधारों ने सकारात्मक मांग के माहौल की नींव रखी।’’

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से वाहन सुस्ते हुए और इस क्षेत्र को नई गति मिली।

चंद्रा ने कहा कि वर्ष के दौरान सभी क्षेत्रों में व्यापक वृद्धि हुई है जिसमें यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन और तिपहिया वाहनों की बिक्री अब तक की सबसे अधिक रही है जबकि दोपहिया वाहनों ने पिछले साल अपनी दूसरी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि सभी वाहन श्रेणियों यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया वाहन और दोपहिया वाहन ने 2025-26 की तीसरी तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में दहाई अंकों की वृद्धि के साथ अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।

यात्री वाहनों की थोक बिक्री यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 26.8 प्रतिशत बढ़कर 3,99,216 इकाई रही जो दिसंबर 2024 में 3,14,934 इकाई रही थी।

सियाम ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 11,05,565 इकाई के मुकाबले 39 प्रतिशत बढ़कर 15,41,036 इकाई हो गई। तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 61,924 इकाई रही जो दिसंबर 2024 की 52,733 इकाई की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

सियाम ने बिक्री के परिदृश्य पर कहा कि उद्योग 2025-26 की चौथी तिमाही में मजबूत गति के साथ प्रवेश कर रहा है क्योंकि 2025 के अंत में सभी वाहन खंडों में मजबूत दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। तिमाही के दौरान थोक एवं खुदरा बिक्री की मात्रा में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।

उद्योग जगत के अनुसार, ‘‘ भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजर रखते हुए, उद्योग को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 सकारात्मक वृद्धि के साथ समाप्त होगा। इसमें नीतिगत रूप से समर्थित कारक मजबूती से मौजूद रहेंगे जिससे हाल के वर्ष के मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखने में मदद मिलेगी।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments