scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बंधन बैंक के एमडी, सीईओ का कार्यभार संभाला

पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बंधन बैंक के एमडी, सीईओ का कार्यभार संभाला

Text Size:

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने शुक्रवार को निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभाल लिया।

बैंक ने एक बयान में कहा कि सेनगुप्ता के पदभार संभालने के साथ ही अंतरिम एमडी एवं सीईओ रतन कुमार केश एक बार फिर से कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी की अपनी भूमिका में लौट आएंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने ही बंधन बैंक के एमडी एवं सीईओ के तौर पर सेनगुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए 10 नवंबर तक पदभार संभालने को कहा गया था।

सेनगुप्ता इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक में उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) और इंडियन ओवरसीज बैंक में 2020 से 2022 तक एमडी और सीईओ के रूप में कार्य कर चुके हैं।

बंधन बैंक के चेयरमैन अनूप कुमार सिन्हा ने बयान में कहा कि सेनगुप्ता का बैंकिंग उद्योग में स्थापित रिकॉर्ड बंधन बैंक को वृद्धि के अगले चरण में ले जाने में सहायक होगा।’

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments