नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) संसद की एक समिति ने निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) से सार्वजनिक संपत्ति के प्रबंधन के संदर्भ में सालाना रिपोर्ट प्रकाशित करने को कहा है। रिपोर्ट में यह भी बताने को कहा गया है कि दीपम सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मूल्य को बढ़ा रहा है या फिर घटा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार यह वांछनीय है कि विनिवेश अधिक भरोसेमंद, उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी हो।
दीपम को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में इक्विटी प्रबंधन का जिम्मा मिला हुआ है।
सरकार ने बजट में चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, संशोधित अनुमान में इसे कम कर 78,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
एक अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिये 65,000 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा गया है।
समिति ने कहा कि विनिवेश लक्ष्य को पूरा करना बजट के लिए महत्वपूर्ण है और अनुमान पूरा नहीं होने से राजकोषीय गणित में बड़ा बदलाव आ सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति का मानना है कि विनिवेश लक्ष्यों के साथ दीपम सालाना रिपोर्ट प्रकाशित करे जिसमें यह जानकारी हो कि वह सार्वजनिक संपत्ति का कैसे प्रबंधन करता है। साथ ही विभाग को सालाना आधार पर आम लोगों के लिये यह भी बताना चाहिए कि अपने कार्यों के जरिये क्या वह मूल्य सृजित कर रहा है या उसमें कमी ला रहा है?’’
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.