नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी पार्ले एग्रो ने अपने ब्रांड फ्रूटी के लिए अभिनेता राम चरण को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। अभिनेत्री आलिया भट्ट भी फ्रूटी की ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पेय पदार्थ कंपनियों के लिए बीते दो साल कुछ खास नहीं रहे लेकिन अब कंपनी को उम्मीद है कि 2022 की गर्मियां शानदार साबित होंगी।
पार्ले एग्रो की संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नादिया चौहान ने कहा, ‘‘दो वर्ष के व्यवधान के बाद इन गर्मियों में खासी मांग रहने की उम्मीद है। हम इस मौसम की शुरुआत राम चरण और आलिया भट्ट को फ्रूटी का चेहरा बनाकर कर रहे हैं।’’
भाषा मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.