scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतपार्क मेडी वर्ल्ड का 920 करोड़ रुपये के आईपीओ को 8.10 गुना अभिदान

पार्क मेडी वर्ल्ड का 920 करोड़ रुपये के आईपीओ को 8.10 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अस्पताल चलाने वाली पार्क मेडी वर्ल्ड लि. के शुरुआती शेयर बिक्री को शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन आठ गुना से अधिक अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 920 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत पेश 4,18,18,182 शेयरों के मुकाबले 33,88,29,652 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 15.15 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 11.48 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.16 गुना अभिदान मिला।

पार्क मेडी वर्ल्ड ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर इन्वेस्टर्स से 276 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 154-162 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 7,000 करोड़ रुपये हो गया है।

आईपीओ के तहत 770 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तक अजीत गुप्ता द्वारा 150 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री पेशकश शामिल है।

कंपनी की योजना है कि 380 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाए और 60.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनियों, पार्क मेडिसिटी (एनसीआर) और ब्लू हेवन्स द्वारा एक नए अस्पताल के विकास और मौजूदा अस्पतालों के विस्तार के लिए किया जाए।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments