इस्लामाबाद, पांच मई (भाषा) पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी आने के बीच सोमवार को नीतिगत ब्याज दर को एक प्रतिशत घटाकर 11 प्रतिशत कर दिया।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने ब्याज दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 11 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान में अप्रैल महीने में मुद्रास्फीति 0.3 प्रतिशत थी, जिसके बाद कई लोग मुख्य उधारी दर में कटौती किए जाने का अनुमान जता रहे थे।
पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक लगातार नीतिगत दर में कटौती कर रहा है और जून 2024 से अब तक इसे 22 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक घटा चुका है।
गेहूं, प्याज, आलू और कुछ दालों जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी के साथ ही बिजली और ईंधन शुल्क में कटौती के कारण खुदरा महंगाई घटी है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.