scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपाकिस्तान चालू वित्त वर्ष में 30 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए तैयार: केंद्रीय बैंक

पाकिस्तान चालू वित्त वर्ष में 30 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए तैयार: केंद्रीय बैंक

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि देश चालू वित्त वर्ष में परिपक्व हो रहे विदेशी ऋण और ब्याज भुगतान के रूप में कुल 30.35 अरब डॉलर चुकाने के लिए तैयार है। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि विदेशी ऋण और ब्याज भुगतान में हर साल वृद्धि हो रही है।

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने जेएस ग्लोबल की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अगस्त, 2024 से जुलाई, 2025 तक 12 महीनों के भुगतान में वे महत्वपूर्ण ऋण शामिल हैं, जिन्हें द्विपक्षीय लेनदार हर साल आगे बढ़ाते हैं।

जेएस ग्लोबल की रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के आंकड़ों का हवाला दिया गया है।

रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तान को 26.48 अरब डॉलर का विदेशी ऋण चुकाना है तथा इस अवधि में ब्याज व्यय के रूप में 3.86 अरब डॉलर का भुगतान करना है।

पाकिस्तान के पुनर्भुगतान और ब्याज भुगतान 37 महीने की ऋण अवधि के माध्यम से नवीनतम सात अरब डॉलर की आईएमएफ विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) के तहत पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

हालांकि, ऋण-से-सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुपात के संदर्भ में, विदेशी ऋण अगस्त, 2024 में 20.2 प्रतिशत तक गिर गया है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 27.6 प्रतिशत था, क्योंकि वित्त वर्ष 2022-23 में संकुचन की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था का विस्तार हुआ है।

हालांकि, आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी ऋण की अदायगी और ब्याज भुगतान हर साल बढ़ रहे हैं, जिससे सरकार के आर्थिक प्रबंधकों, योजनाकारों और सांसदों को विदेशी आय बढ़ाने और बाहरी व्यय में कटौती करने के तरीके खोजने पर जोर देना होगा।

शोध संस्थान जेएस ग्लोबल के अनुसार, नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि 30 अरब डॉलर की राशि पिछले 12 महीनों (अगस्त, 2023 से जुलाई, 2024) के दौरान देश द्वारा भुगतान किए गए 21.2 अरब डॉलर (रोलओवर सहित) की तुलना में काफी अधिक है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments