scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशअर्थजगतपाकिस्तान को सऊदी अरब से मिले दो अरब डॉलरः वित्त मंत्री

पाकिस्तान को सऊदी अरब से मिले दो अरब डॉलरः वित्त मंत्री

Text Size:

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ कर्ज मंजूरी पर अहम बैठक के पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब से उनके देश को दो अरब डॉलर की जमा मिली है।

मुद्राकोष के कार्यकारी मंडल की 12 जुलाई को होने वाली बैठक में पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर का कर्ज देने पर फैसला लिया जाना है। इसके पहले दोनों पक्षों के बीच कर्मचारी स्तर पर 29 जून को आपात ऋण समझौता हुआ था।

डार ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक एसबीपी को सऊदी अरब से दो अरब डॉलर की जमा मिली है जिससे विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ गया है। वित्तीय संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के पास सिर्फ 4.4 अरब डॉलर की ही विदेशी मुद्रा है।

इसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सऊदी अरब के नेतृत्व एवं अवाम का आभार जताते हुए शहजादा मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया।

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को यह जमा राशि देने का वादा पहले ही किया था लेकिन वह मुद्राकोष के साथ समझौता होने का इंतजार कर रहा था। मुद्राकोष पाकिस्तान को कर्ज देने के पहले उसके विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर आश्वस्त होना चाहता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments