scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकराची को पेशावर से जोड़ने वाली रेल परियोजना के निर्माण पर पाक-चीन सहमत

कराची को पेशावर से जोड़ने वाली रेल परियोजना के निर्माण पर पाक-चीन सहमत

Text Size:

इस्लामाबाद, 28 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की अगले सप्ताह की चीन यात्रा से पहले दोनों देशों ने कराची से पेशावर के बीच ट्रेन मार्ग की 10 अरब डॉलर लागत वाली परियोजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया है।

यह ट्रेन मार्ग परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का एक एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को यह जानकारी मिली है।

प्रधानमंत्री शरीफ एक नवंबर, 2022 से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) की बैठक के विवरण पर हस्ताक्षर करने के लिए बीजिंग की यात्रा पर जाने वाले हैं।

‘द न्यूज’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बृहस्पतिवार को मिले दोनों देशों के जेसीसी ने कराची-पेशावर रेल मार्ग के निर्माण के लिए एमएल-1 परियोजना शुरू करने का फैसला किया है जिसे सीपीईसी की रीढ़ की हड्डी माना जाता था।

सीपीईसी की शुरुआत 2013 में की गई थी। यह ऊर्जा, परिवहन और औद्योगिक सहयोग पर केंद्रित है और पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को उत्तर-पश्चिम चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में स्थित काशगर से जोड़ता है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments