नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के व्यापार संघों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों को शुक्रवार को ‘पूर्ण रूप से बंद’ रखने का आह्वान किया है।
अखिल भारतीय कारोबारी परिसंघ (सीएआईटी) ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ पहलगाम आतंकवादी हमला जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई…इससे व्यापारिक समुदाय में गहरा शोक व गुस्सा है। मृतकों को श्रद्धांजलि देने और सरकार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली के प्रमुख व्यापार संघों ने 25 अप्रैल को दिल्ली के बाजारों को पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया है। ’’
सीएआईटी ने कहा कि वह इस आह्वान का पूरा समर्थन करता है। दिल्ली के व्यापारियों से स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और शांतिपूर्वक बंद का पालन करने की अपील करता है।
परिसंघ ने दिल्ली पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बंद के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और सभी बाजारों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है।
भाषा राजेश राजेश निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.