scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतपी एन वासुदेवन ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस के प्रमुख के पद को छोड़ने का फैसला वापस लिया

पी एन वासुदेवन ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस के प्रमुख के पद को छोड़ने का फैसला वापस लिया

Text Size:

चेन्नई, 23 दिसंबर (भाषा) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी एन वासुदेवन ने पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले लिया। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वासुदेवन ने मई में उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पद छोड़ने की अपनी इच्छा की घोषणा की, और तब तक के लिए अपना इस्तीफा स्थगित करने की चेयरमैन अरुण रामनाथन की सिफारिश पर सहमत हुए।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया, ”इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि निदेशक मंडल के सुझावों के जवाब में पी एन वासुदेवन ने बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में बने रहने का फैसला किया है।”

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments