नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) ओजोन फार्मास्युटिकल्स का अगले तीन साल में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी ने ‘मॉलिक्यूल पहल’ की पेशकश की है और इसका दुनिया की प्रमुख दर्द प्रबंधन कंपनियों में शुमार होने का लक्ष्य है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसका अगले तीन साल में खुद को भारत की शीर्ष 20 औषधि कंपनियों में शामिल कराने का लक्ष्य है। अभी यह 56वें स्थान पर है।
बयान के अनुसार, ओजोन ने दुनिया की अग्रणी दर्द प्रबंधन कंपनी बनने के लक्ष्य के साथ अपनी ‘मॉलिक्यूल’ पहल शुरू की।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस सी सहगल ने कहा, ‘‘तीन दशक की विरासत को अपनाते हुए ओजोन समूह ने उल्लेखनीय प्रगति देखी है। पिछले चार साल में हम 84 से 56वें स्थान पर आ गए हैं।’’
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.