scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतओयो को अगले वित्त वर्ष में 1,100 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद

ओयो को अगले वित्त वर्ष में 1,100 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी यूनिकॉर्न ओयो को अगले वित्त वर्ष में अपना शुद्ध लाभ 1,100 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ यह अनुमान साझा किया है।

कंपनी को इसी अवधि में 2,000 करोड़ रुपये की कर एवं ब्याज पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) की उम्मीद है। हाल में मोटेल 6 के अधिग्रहण की वजह से इसमें उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) एक वित्तीय मानक है जो कंपनी की लाभप्रदता और नकदी प्रवाह को मापता है।

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में ओयो ने 166 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 25 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ 457 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 111 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments