scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतओयो का चालू वित्त वर्ष के अंत तक ‘संडे’ होटल की संख्या 100 करने का लक्ष्य

ओयो का चालू वित्त वर्ष के अंत तक ‘संडे’ होटल की संख्या 100 करने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) ओयो की मूल कंपनी ऑरैवल स्टेज ने अगले वित्त वर्ष के अंत तक वैश्विक स्तर पर प्रीमियम ब्रांड ‘संडे’ के तहत अपने होटल की संख्या को 100 पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। ओयो प्रीमियम संपत्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके तहत वह यह कदम उठाने जा रही है।

फिलहाल भारत सहित दुनिया के 10 देशों ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, फिलिपीन और वियतनाम में संडे होटल परिचालन में हैं।

सॉफ्टबैंक ग्रुप और ऑरैवल स्टेज ने मई, 2023 में चार और पांच सितारा होटल का प्रीमियम ब्रांड संडे पेश किया था।

ओयो की यह पहल दुनियाभर में अपने प्रीमियम होटल की पहुंच बढ़ाने के कार्यक्रम का हिस्सा है। इस ब्रांड ने भारत में जयपुर में अपनी शुरुआत की। इसके बाद इसने वडोदरा, चंडीगढ़ और गुरुग्राम जैसे प्रमुख कारोबारी और अवकाश केंद्रों में विस्तार किया। वर्तमान में, ऑरैवल स्टेज पूरे भारत में 13 संडे होटल का परिचालन करती है।

ऑरैवल के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत सहित 10 देशों में पहले से ही 30 संडे कलेक्शन होटल खुल चुके हैं और कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में इसे आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। हमारा लक्ष्य इन देशों में 100 होटल तक पहुंचना है।’’

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments