नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की विदेश शाखा ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने ब्राजील में 2019 में हुई गैस खोज को वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य करार देते हुए कहा है कि गहरे समुद्र में स्थित यह ब्लॉक अब विकास के चरण में प्रवेश कर गया है।
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने अपने एक बयान में कहा कि इस ब्लॉक से गैस का उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा। उसने कहा कि विस्तृत मूल्यांकन में इस ब्लॉक को वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य पाए जाने के बाद ब्लॉक के विकास की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है।
कंपनी ने वर्ष 2019 में ब्राजील के सर्गिप अलागोस बेसिन में गहरे समुद्र में स्थित ब्लॉक बीएम-सील-4 में एक बड़ी गैस भंडार की खोज की थी।
ब्राजील की पेट्रोब्रास इस गैस ब्लॉक की परिचालक कंपनी है। उसके पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि ओवीएल के पास शेष 25 प्रतिशत हिस्सा है। इस फील्ड में कुछ मात्रा में तेल भंडार भी मौजूद है।
भाषा पाण्डेय Prem
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.