मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठ अगस्त को समाप्त हुए छह-दिवसीय ‘आईआईजेएस प्रीमियर 2023’ के दौरान 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
जीजेईपीसी ने एक बयान में कहा कि इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) के 39वें संस्करण में 2,100 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ 50,000 से अधिक आगंतुक आए। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में ययह आयोजित किया गया था।
इस प्रदर्शनी में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, फिजी, सऊदी अरब, कतर, ईरान, मस्कट, इटली, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और जर्मनी सहित 65 से अधिक देशों के 2,100 से अधिक आगंतुक आए।
जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, ‘अनुमान है कि आईआईजेएस प्रीमियर 2023 में 70,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो किसी की सोच से भी अधिक है। एक प्रदर्शनी के रूप में आईआईजेएस अब एक अलग श्रेणी में पहुंच चुका है।’
भाषा प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.