scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबीआईएस के परीक्षण में 91 प्रतिशत से अधिक खिलौने गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप पाए गए

बीआईएस के परीक्षण में 91 प्रतिशत से अधिक खिलौने गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप पाए गए

Text Size:

मुंबई, 19 जून (भाषा) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने जनवरी, 2021 में गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के कार्यान्वयन के बाद से खिलौनों के 17,860 नमूनों में से 91 प्रतिशत को इस आदेश के अनुरूप पाया है। यह घरेलू बाजार में गुणवत्ता वाले उत्पादों की उपलब्धता को दर्शाता है।

बीआईएस, मुंबई के निदेशक और प्रमुख (पश्चिमी क्षेत्रीय प्रयोगशाला) अनिल कापड़ी ने कहा कि ब्यूरो ने जनवरी, 2021 में खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश के कार्यान्वयन के बाद व्यापक प्रवर्तन गतिविधियां शुरू की हैं।

केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजार में उपलब्ध प्रमाणित खिलौनों की गुणवत्ता की जांच रखने के लिए बीआईएस लगातार परीक्षण को लिए गए नमूनों की संख्या में वृद्धि कर रहा है। वर्ष 2021 से डेटा निगरानी गतिविधियों में वृद्धि का रुझान है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके अलावा, यह स्पष्ट है कि इन नमूनों का बढ़ता अनुपात भारतीय मानकों के अनुरूप पाया गया है, जो बाजार में उपलब्ध खिलौनों की समग्र गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments