नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम की वजह से किसी भी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया।
दिल्ली हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
अधिकारी के अनुसार, कम दृश्यता की स्थिति के कारण हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानों में विलंब हो गया।
प्रतिकूल मौसम के कारण देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ।
इंडिगो एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अमृतसर, चंडीगढ़ और पटना से आने-जाने वाली उड़ानों पर खराब मौसम का असर देखा जा रहा है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.