नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) आयकर विभाग ने रविवार को कहा कि दो सितंबर तक 1.55 लाख से अधिक अद्यतन आयकर रिटर्न (आईटीआर-यू) फॉर्म जमा किए गए हैं।
अद्यतन आयकर रिर्टन भरने के लिए इस साल मई में यह फॉर्म अधिसूचित किया था। आईटीआर-यू जमा करने के दौरान करदाता को देय कर के साथ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दो सितंबर 2022 तक 1.55 लाख से अधिक अद्यतन आयकर रिटर्न जमा हुए हैं।’’
इस ट्वीट में कहा गया कि 20,000 से अधिक करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020-21 और 2021-22 (वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21) के लिए आईटीआर-यू दाखिल किए हैं।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.