scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतओटो ने दोपहिया वाहन कर्ज के लिये सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ की साझेदारी

ओटो ने दोपहिया वाहन कर्ज के लिये सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) ऑनलाइन मोटसाइकिल, स्कूटर कर्ज और खरीद की सुविधा देने वाला मंच ‘ओटो’ ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस पहल का मकसद ग्राहकों के लिये दोपहिया वाहन कर्ज को सुगम बनाना है।

ओटो ने कर्ज देने वाले भागीदारों के माध्यम से वित्त वर्ष 2023-24 में 1,000 करोड़ से अधिक के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने उम्मीद जतायी कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमित छाजेड़ ने इस साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘…हमें उम्मीद है कि सूर्योदय बैंक किफायती वित्तपोषण विकल्पों के माध्यम से ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।’’

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्य व्यवसाय अधिकारी सेंथिल कुमार ने कहा कि ओटो के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण वित्तीय सेवाएं प्रदान करके अपने खुदरा क्षेत्र का विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments