scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओटीओ ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से जुटाए एक करोड़ डॉलर

ओटीओ ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से जुटाए एक करोड़ डॉलर

Text Size:

मुंबई, छह फरवरी (भाषा) डिजिटल वाणिज्य मंच ओटीओ ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

ओटीओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस वित्त पोषण का नेतृत्व टर्बोस्टार्ट की भागीदारी के साथ जीएमओ वेंचर पार्टनर्स ने किया। इसमें क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों ने हिस्सा लिया। इसका मकसद 30 से अधिक शहरों में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करना और उसकी मौजूदा साझेदारियों को मजबूत करना है।

मंच ने कहा, ‘‘ ओटीओ ने एक करोड़ डॉलर जुटाए हैं।’’

बयान में कहा गया कि यह रणनीतिक रूप से 30 से अधिक शहरों में ओटीओ की उपस्थिति का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करने में मदद करेगा। इससे मौजूदा साझेदारी भी मजबूत होगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments