scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतऑर्कला इंडिया का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत टूटा

ऑर्कला इंडिया का शेयर पहले दिन के कारोबार में दो प्रतिशत टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 730 रुपये से दो प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 2.94 प्रतिशत चढ़कर 751.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान शेयर ने 755 रुपये का उच्च और 693.35 रुपये का निम्न स्तर को छुआ। बाद में शेयर 2.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 713.40 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर इसने 2.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 750.10 रुपये पर शुरुआत की। शेयर 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 713.65 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,772.81 करोड़ रुपये रहा।

ऑर्कला इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 48.73 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने निर्गम के लिए 695-730 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

ऑर्कला इंडिया रोजमर्रा के सामान बनाने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है जो पैकेट वाले खाद्य पदार्थ और मसालों के क्षेत्र में काम करती है। इसे पहले एमटीआर फूड्स के नाम से पहचाना जाता था।

भाषा निहारिका निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments