चेन्नई, 30 जुलाई (भाषा) द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की सहायक कंपनी ओरियंटल होटल्स लिमिटेड का 30 जून को खत्म तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ अब तक का सर्वाधिक 11.09 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वर्ष जून तिमाही में कंपनी को एकल आधार पर 16.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका एकल आधार पर राजस्व बढ़कर 90.57 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष समान अवधि में 25.40 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2022 में कर-पूर्व आय 26.83 करोड़ रुपये रही है।
ओरियंटल होटल्स लिमिटेड में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद रंजन ने कहा, ‘‘यात्राएं बढ़ने के साथ हमारे राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है और कारोबारी स्थलों के साथ-साथ पर्यटक स्थलों के होटलों का प्रदर्शन भी उम्मीद से बढ़कर रहा है।’’
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.