scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट पर उद्योग जगत के दिग्ग्जों की राय

बजट पर उद्योग जगत के दिग्ग्जों की राय

Text Size:

—वेदांता रिसोर्सेज के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सबका प्रयास के लिए सरकार के आह्वान में हम उसके साथ खड़े हैं। निजी क्षेत्र राष्ट्र निर्माण, रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सरकार और भारत की जनता के साथ मिलकर काम करेगा।’’

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘संक्षिप्तता हमेशा एक गुण रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट संबोधन सबसे प्रभावशाली साबित हो सकता है।’’

बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्य रूप से जोर राजकोषीय मजबूती और कारोबार सुगमता पर रहा है। पूंजीगत व्यय में 35 फीसदी की वृद्धि से बुनियादी ढांचा और रोजगार बढ़ेगा। यह संतुलित बजट है।’’

आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमेन हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया, ‘‘आज का बजट पूंजीगत व्यय, डिजिटल और कल्याण पर आधारित था। मैं भविष्य की स्पष्ट कल्पना कर सकता हूं।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments