नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के सशस्त्र बलों का कड़ा जवाब है, जो दिखाता है कि देश आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।
सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत यह सुनिश्चित करेगा कि आतंकवाद के हर अपराधी पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किया गया कड़ा प्रहार है। भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।’’
वित्त मंत्री एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस समय इटली के मिलान में हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.