scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशअर्थजगतत्रिपुरा में नई ड्रिलिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है ओएनजीसी

त्रिपुरा में नई ड्रिलिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है ओएनजीसी

Text Size:

अगरतला, 17 अप्रैल (भाषा) ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने त्रिपुरा में नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर तीन गैस कुओं की खुदाई की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ओएनजीसी की त्रिपुरा संपत्ति के प्रबंधक तरुण मलिक ने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मैनेज्ड प्रेशर ड्रिलिंग’ (एमपीडी) की नई प्रौद्योगिकी त्रिपुरा में लाभकारी साबित हुई है। यहां के भौगोलिक गंतव्यों में परंपरागत ड्रिलिंग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार त्रिपुरा में पिछले साल एमपीडी आधारित ड्रिलिंग का इस्तेमाल किया गया। इसके जरिये पश्चिम त्रिपुरा और सिपाहीजाला के उन जिलों तक पहुंचा जा सका, जहां परंपरागत ड्रिलिंग प्रौद्योगिकी काम नहीं करती है।’’उन्होंने बताया कि दो खोदे गए कुओं का परीक्षण अभी किया जाना है।

मलिक ने कहा कि ओएनजीसी की योजना नए भौगोलिक क्षेत्रों में गैस खोज के लिए नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments